जानिए Whatsapp का नया सकाम का तरीका ।
Whatsapp पर एक scam चल रहा है जिसमे आपको नए number से किसी की photo आएगी और पूछाजाएगा की आप इससे जानते हो । तो नोर्मल्ली आप उससे ignore करते हो की इन general कोई आया है बहुत सारे लोग होते है जो sudden click कर देते है अगर कर दिया तो सकाम तुरंत चालू हो जाता है और नहीं किया तो इसको एक step और आगे बढ़ाते है। वो आपको call करेंगे की भाई देखिये न एक बार photo मदद हो जाएगी । तो आप click कर देते है फिर खेल शुरू हो जाता है ।
जो आपको photo भेजा गया है सुमे कोई link होगा या कोई आपका file होगी जिससे आपके phone का access उनके पास चला जायेगा । जिसके बाद बाद वो अपने source से आपका phone का सब कुछ acces कर सकते है ।
जानिए जबलपुर मैं क्या हुआ
यह 28 march की घटना है सुबह 9 बजे प्रदीप को एक message आया की मैंने आपको एक बुजुर्ग की photo भेजी है, क्या आप इसे जानते हो । पर उन्होंने उस वक़्त reply नहीं दिया तो फिर दो – तीन बार और messge आया । फिर उन्होंने गुस्से मैं image खोली और बोले नहीं यार मैं नहीं जनता । उसके बाद उनके phone मैं customer support नाम का एक हो जाता है जिसके app download जरिये hackersने उनका पूरा phone access कर लिया । फिर उनके account मैं 1 रुपये credit हुए उसके बाद 1 लाख रुपये और उसके बाद 1 लाख 1 हज़ार उनके account से निकल गए है। फिर उन्होंने bank मई जाकर पता किया और cyber cell मैं जाके complaint कराई । अब जब उन्होंने statement देखे अपने accounts मैं तो बीफ नामसे transaction हुआ था और जो पैसा गया है जिस कहते मई उनका नाम ये आ रहा था । और passbook उन्होंने जो entry कई गयी वोविशल ऑनलाइन और जनतांग बीवीव ऑनलाइन के नाम से transaction हुई थी ।
Cyber ठग कैसे काम करते है :
इन् cases किसी मृत ब्यक्ति का SIM या accounts इस्तेमाल किया जाता है जिससे इनको track कर पाना impossible होता है । फिर उन्होंने जब complaint कराई और police ने बताया की कैसे आप भलाई करने जाते है और scam मई फास जाते है ।
You may also like this:
Washington Sundar’s Car Collection